शुक्रवार, 27 जून 2008
अंडमान में भूकंप
अंडमान निकोबार में भूकंप के झटके आए हैं रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.7 मापी गई। ये भूकंप आज दोपहर में आया.. इसका केंद्र अंडमान से 150 किलोमीटर दूर समंदर में था..हालांकि इस भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन सुनामी की आशंका से लोगों में दहशत औऱ खौफ पसरना स्वाभाविक है.. इस भूकंप की तीव्रता करीब करीब उतनी ही थी जितना गुजरात के भुज में आए भूकंप की थी.. भुज में भूकंप की तीव्रता 7.9 थी और वहां जिस कदर तबाही हुई थी उससे अंडमान और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों में डर फैलना स्वाभाविक है...वैसे भी समुंदर में जब कभी भूकंप आता है तो सुनामी लहरें पांच- छह घंटे बाद ही फैलना शुरु करती हैं ऐसे में सुनामी की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता....वैसे इंडिया में सुनामी वार्निंग सेंटर ने अबतक किसी भी तरह की चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया है लेकिन इन इलाकों में रहने वालों में खौफ और दहशत का माहौल ना बने इसके लिए उसे जरूरी जानकारियां वेबसाइटों और दूसरे मीडिया माध्यमों के जरिये जरूर देनी चाहिए
आपका हमसफर
दीपक नरेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
लिखते रहें। ऐसी जानकारियों से भी लोगों में सतर्कता फैलती है।
एक टिप्पणी भेजें