रविवार, 4 मई 2008

आपका स्वागत है


दोस्तों ब्लॉग के लेआउट में कुछ तब्दीलियां की गई हैं.. कुछ मित्रों की सलाह पर ये फेरबदल किए गए हैं. लखनऊ से मनीष भाई और पूना से आशुतोष ने ये सलाह दी ,उम्मीद है ये बदलाव आप लोगों को पसंद आएगा..जरूरी तब्दीलियों के लिए आपके मशविरे का हमेशा इंतजार रहेगा...कुछ पुराने मित्रों को ब्लॉग पर सीधे लिखने के अधिकार दे दिए गए हैं. दिल्ली में गिरिजेश भाई. परमेंद्र जी, पंकज भगत जो आज से ही ब्लॉग से जुड़ें है (सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं.. और काफी जेहादी तेवर वाले मगर नेकदिल इंसान है।).. डॉक्टर ज्ञानेंद्र मौलाना आजाद डेंटल हॉस्पिटल दिल्ली में डॉक्टर हैं औऱ अपने विषय की जानकारियों के साथ थोड़े वक्त में हमारे साथ जुड़ जाएंगे...डॉक्टर विवेक सर गंगाराम अस्पताल में प्लास्टिक सर्जन हैं.. पुराने दोस्त है. उनको भी न्योता भेजा गया है मगर अबतक उनका जवाब नहीं आया है.. उम्मीद है वो भी जल्द ही इस महफिल को रोशन करने आ पहुंचेंगे....ये सभी लोग अपनी सुविधानुसार ब्लॉग पर परिचर्चा और जरूरी जानकारियों, सूचनाओं की बौछार करते रहेंगे.. गिरिजेश भाई की कहानी का बेसब्री से इंतजार है.. लखनऊ से राहुल भाई ने खबर दी है कि वो इंटर कॉलेज में अध्यापक हो गए हैं और चंद रोज में नवाबंगज उन्नाव के एक इंटर कॉलेज मे ज्वाइन करने वाले हैं... राहुल भाई के बारे में तो आप जानते ही हैं.. युवा पीढ़ी के जोरदार कवि हैं इनका फलसफा है कि दुनिया में खुशनसीब वही है जिसे मनमाफिक नौकरी और मनपसंद बीवी मिल जाए..राहुल भाई मनमाफिक नौकरी मिलने पर आप को ढेरों बधाइयां.. उम्मीद है मनपसंद जीवनसंगिनी भी जल्दी ही आपकी जिंदगी में लैंड करेगी......ये सभी मित्रगण अपने लेखों, कविताओं के साथ राजा बनारस की महफिल को गुलजार करते रहेंगे. बस आप यूं ही अपनी शुभकामनाओं का गुलदस्ता हमें भेजते रहिए...
आपका हमसफर
दीपक नरेश

कोई टिप्पणी नहीं: